darsh news

राजद प्रवक्ता भाई बिरेंद्र का बयान

Rjd prvkta bhayai birendra ka byan

रुपौली विधानसभा में उपचुनाव के आज मतदान हो रहे हैं इसको लेकर के राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि इस लड़ाई में तो कोई है ही नहीं बीमा भारती भारी बहुमत से जीत रही है वहां के लोगों ने निश्चय कर लिया है राजद और महागठबंधन की उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीतना है।        जदयू में मनीष वर्मा के शामिल होने को लेकर कहा कि किन को कौन दिला रहा सदस्यता इस पर हम ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन अधिकारी हो या फोर्थ ग्रेड के लोग रिटायरमेंट के बाद राजनीति करने का सबका अधिकार है। जब से नीतीश कुमार आए हैं बिहार में उसे समय से ब्यूरोक्रेट्स का राज है और किसी भी निचले स्तर का थाना हो ब्लॉक हो अनुमंडल हो जिला हो बिना रिश्वत के आधिकारिक काम करने को तैयार नहीं है, मार खाने वाला व्यक्ति का सर फूटा हो या चोट लगा हो वह अगर किसी थाना में जाता है फिर दर्ज करवाने तो अधिकारी बिना रिश्वत लिए नहीं करते। या नितीश बाबू को मालूम है की अधिकारी कमाते हैं तो पैसा कहां जाता है।

Scan and join

darsh news whats app qr