राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का जेडीयू पर बड़ा हमला

सरकार द्वारा वकफ् बोर्ड को लेकर लिए गए फैसले पर जहा केंद्रीय मंत्री और जदयू के नेता ललन सिंह ने इसे मुसलमानों की विरोध में नहीं बताया है इस पर राजद के प्रवक्ता ने निशाना साधा शक्ति सिंह ने कहा कि ललन सिंह के बयान से मुस्लिम विरोधी चेहरा जदयू का है यह जाहिर होता है और इससे एक बात भी साबित होता है कि जदयू भाजपा का मुखौटा है और बीजेपी के हिडन एजेंट पर जदयू कम कर रही है केंद्र के अध्यादेश में जमीन पर कब्जा किए जाने और संपत्ति को बेचने की साजिश कर रही है।