darsh news

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरक्षण को 9 वी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर दी

Rjd prvkta shkti yadv ne aarkshn ko 9vi anusuchi me shamil k



 राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने एक बार फिर आरक्षण को नवमी अनुसूची में डाले जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि इससे न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिंड छुड़ा सकते हैं ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनता दल एक बार फिर मांग करती है की नवमी अनुसूची में आरक्षण को डाला जाए उन्होंने कहा कि हम लोग जातिगत गणना कराई और आरक्षण को नवमी अनुसूची में डालने को लेकर कैबिनेट से पास किया हालांकि इस मामले में है हाईकोर्ट ने रोक रद्द कर दिया लेकिन अब मैं सीधे तौर पर मांग करता हूं नीतीश कुमार से देश के प्रधानमंत्री से की नवमी अनुसूची में आरक्षण बढ़ाने के मामले को डाला जाए और इस पूरे मामले को हम लोग छोड़ने वाला नहीं है.

Scan and join

darsh news whats app qr