darsh news

RJD ने लगाया पोस्टर,Bihar में Job को लेकर JDU-RJD में क्रेडिट लेने की होड़, मोदी सरकार को बताया फेल

RJD put up poster, JDU-RJD competing to take credit for jobs

महागठबंधन में जेडीयू और आरजेडी के बीच में एक बार फिर क्रेडिट वॉर जारी है. जहां एक ओर जब पटना के गांधी मैदान में नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम से जुड़े तमाम विज्ञापनों में नीतीश कुमार ही छाए रहे. वहीं दूसरी ओर अब आरजेडी की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है, इसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों मिलकर नियुक्ति पत्र देते हुए दिख रहे. लेकिन कहीं भी सीएम नीतीश कुमार का नाम नहीं है. वहीं इस पोस्टर के जरिये केंद्र सरकार को निशाने पर लिया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है कि जनता आँखें खोलकर देखो मोदी गारंटी फेल. इसमें कई सारे पॉइंट्स भी मेंशन किये गए हैं जिसमे ये उन वादों को याद दिलाया गया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब किये थे जब वह सत्ता में आये थे.

Scan and join

darsh news whats app qr