darsh news

RJD का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राघोपुर के साथ ही तेजस्वी लड़ेंगे...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार करने के साथ ही उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है. इस बीच मिथिलांचल इलाके में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए राजद ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है..

RJD's masterstroke
RJD का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राघोपुर के साथ ही तेजस्वी लड़ेंगे...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी NDA या महागठबंधन दोनों ही गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। चुनाव की घोषणा के बाद सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मिथिलांचल इलाके में पार्टी को मजबूत करने के इरादे से इस बार तेजस्वी दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। एक सीट राघोपुर जहां से तेजस्वी मौजूदा विधायक हैं दूसरा मधुबनी के फुलपरास से। बताया जा रहा है यह कदम मिथिलांचल में राजद की पकड़ मजबूत बनाने के रणनीति का एक हिस्सा है इसके साथ ही अति पिछड़ा वर्ग पर भी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश है। बता दें कि मिथिलांचल इलाके में अति पिछड़ा वोट निर्णायक भूमिका निभाता है जिसकी वजह से अब राजद मिथिलांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें   -   तेजस्वी की सरकार बनाने के दावों के बीच बढ़ता जा रहा सीटिंग विधायकों का विरोध, मसौढ़ी MLA के बाद अब...

फुलपरास है राजद प्रदेश अध्यक्ष का इलाका

राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल फुलपरास क्षेत्र से आते हैं और माना जाता है कि वे EBC वर्ग में एक प्रभावशाली चेहरा हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर तेजस्वी फुलपरास से मैदान में उतरते हैं तो मिथिलांचल इलाके में पार्टी को फायदा हो सकता है। बता दें कि राजद विधानसभा चुनाव में 120 से अधिक सीटें अपने पास रखना चाह रही है जबकि बाकि सीटें अन्य घटक दलों के बीच बांटना चाहती है।

यह भी पढ़ें   -   NDA हो या महागठबंधन! दलों का दावा सब ठीक है तो सीट शेयरिंग पर कहाँ फंसा है पेंच, पढ़ें पूरी खबर...


Scan and join

darsh news whats app qr