'छह और ग्यारह NDA...', राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर कसा तंज, लिखा...
विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। दोनों ही गठबंधन समेत हर दल अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। लालू यादव ने...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है इसके साथ ही राजनीतिक दल अपनी पार्टी या गठबंधन की सरकार बनने के दावे भी कर रहे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच तंज और वार पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने NDA पर तंज कसा है।
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें लिखा है कि 'छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह।' लालू यादव ने अपने इस पोस्ट के जरिए यह संकेत देने की कोशिश की है कि इस बार बिहार के मतदाता बिहार की सत्ता से NDA को हटा देगी और महागठबंधन की सरकार बनाएगी। लालू यादव ने NDA की सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखा है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही एक तरफ जहां NDA महागठबंधन की सरकार बनने पर जंगलराज की वापसी का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव अपने 17 महीने के कार्यकाल में विकास के काम करने और आगे भी बिहार को विकसित करने का दावा करते दिख रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तेजस्वी ने सोमवार को भी दावा किया है कि जो काम NDA की सरकार 20 वर्षों में नहीं कर सकी हम वह काम मात्र 20 महीने में कर दिखाएंगे।