राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान

झारखंड में हम जीतेंगे..JMM और हमारी पार्टी जीतेगी..झारखंड में हम चुनाव प्रचार करने जाएंगे,बीजेपी सांसद के हिन्दू बनने वाले बयान पर लालू ने बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग क्या हिन्दू नहीं हैं पाखंड करते हैं सब पाखंडी हैं और नीतीश कुमार चुपचाप सब देख रहे हैं हमेशा से नीतीश चुप ही रहते हैं वहीं नीतीश कुमार के इधर उधर ना जाने वाले बयान पर लालू बोले अब नीतीश कुमार ही जाने उनके मन में क्या है