darsh news

पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या के बाद समस्तीपुर में बवाल...

Ruckus in Samastipur after the murder of a poultry farm oper

Desk- पोल्ट्री फार्म के संचालक की हत्या के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा, आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक सड़क जाम रखा और पुलिस को सड़क जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.. हत्या की यह वारदात समस्तीपुर जिले के हलई थाना के ररियाही गांव की है.


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म संचालक राजेश कुमार सिंह  की गोली मारकर हत्या कर दी.के रूप में हुई है.मृतक राजेश कुमार सिंह रोज की तरह रात को घर से खाना खाकर सोने के लिए अपने पोल्ट्री फार्म पर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में हथियारबंद बदमाशों ने पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और जब राजेश ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. फायरिंग की सूचना के बाद परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.परिजन उसे इलाज के लिए  पटना ले जा रहे थे जहां रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया.


 इस घटना की सूचना मिलने के बाद आज परिजन और स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए 5 साल बाद चौक के पास समस्तीपुर हाजीपुर मार्ग को जामकर आगजनी करने लगे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया. पुलिस तत्काल दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना पर जिले के एसपी ने कहा कि तत्काल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Scan and join

darsh news whats app qr