darsh news

खुलासा :राबड़ी देवी की हत्या के आरोप में सास और देवर गिरफ्तार, पति फरार

Saas and devar arrested in Rabri Devi's murder case, husband

Bettiah -बड़ी खबर बेतिया से है जहां पति ने अपने परिवार वालों के सहयोग से पत्नी की हत्या कर दी और फिर पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर लिया है.

घटना पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है।खुलासा में यह बात सामने आई हैं कि बेंगलुरु से महिला का पति पहुंचा. उसने अपने भाई और मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर ठिकाने लगाने के बाद फिर बेंगलुरु चला गया। 19 जुलाई तारीख को चार बच्चों की मां 35 वर्षीय महिला राबड़ी देवी के लापता होने का मामला मझौलिया पुलिस के पास आया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ।देवर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ हुई तो उसने हत्या कर शव को दियारा में ठिकाने लगाने की बात कही।उसकी निशानदेही पर महिला का शव पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र चटिया दियारा से बरामद किया गया।पुलिस ने हत्या में शामिल सास और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।वही आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही हैं।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr