darsh news

सावन के अंतिम सोमवारी को बाबा उमानाथ में जल चढ़ाने वालों की उमड़ी भीड़

बिहार का काशी कहा जाने वाला उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित बाबा उमानाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा उमानाथ पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर दूर दूर से हजारों हजार की संख्या में लोग उमानाथ पहुंचे।

Saawan ke antim Somvari ko Baba Umanath mein jal chadhane wa
बाबा उमानाथ में जल चढ़ाने वालों की उमड़ी भीड़- फोटो : Darsh News

Barh : बिहार का काशी कहा जाने वाला उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित बाबा उमानाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा उमानाथ पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर दूर दूर से हजारों हजार की संख्या में लोग उमानाथ पहुंचे। श्रावण मास का अंतिम सोमवारी होने की वजह से भीड़ को देखते हुए प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट पर बैरिकेटिंग एस डी आर एफ की टीम एवं आपदा मित्र की भी नियुक्ति की गई थी। श्रद्धालुओं द्वारा कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित किया गया। श्रद्धालु डॉक्टर सियाराम सिंह ने लगभग 10 बजे बताया कि उमानाथ में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की अच्छी व्यवस्था है और वो आराम से जल चढ़ा पाए। वहीं कुछ अन्य श्रद्धालु क्या कुछ कहते नजर आ रहे हैं ,आप सुनिए।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr