darsh news

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि को लेकर टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम, मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन

Samajik Suraksha Pension me vriddhi ko lekar Town Hall me bh

Jehanabad : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीने किए जाने की घोषणा के बाद जहानाबाद टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अब से विधवा, विकलांग और वृद्धजन लाभार्थियों को 1100 रुपये की मासिक पेंशन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर  के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए उन्हें एक समाज सुधारक बताया। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने शराबबंदी, बाल विवाह निषेध जैसे कई प्रभावी कानूनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया है। मीडिया द्वारा मतदाता सूची और जातीय बयानों से जुड़े विवादों पर पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय जो भी निर्णय देगा, उसे सभी को स्वीकार करना होगा। साथ ही उन्होंने महागठबंधन नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'भूरा बाल साफ' जैसी टिप्पणियां समाज में जातीय तनाव फैलाने का प्रयास हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बंद के दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने आम जनता को डराने-धमकाने और दुकानों में लूटपाट की घटनाएं कीं। मंत्री अशोक चौधरी ने यह भी दावा किया कि आगामी चुनावों में जनता महागठबंधन को करारा जवाब देगी और वे 25 सीटों तक सिमट कर रह जाएंगे। एनडीए में आंतरिक खींचतान की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार विकास के मार्ग पर दृढ़ता से अग्रसर है।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



Scan and join

darsh news whats app qr