संविधान खतरे में है उसको बचाना है ,मनोज झा

*हमारे देश के लोग asli राम भक्ति और राजनीतिक राम भक्ति मे अन्तर समझे*
*9 वर्ष पहले आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा कि दलितों ,पिछड़ों, वंचितों को हाशिए पर रखा हुआ है*
*एक पुस्तक मे जो बाते लिखी हुई है उसी से मोहन भागवत ने अपनी बातें कहीं और वो पुस्तक हमारे देश की संविधान को नहीं मानते और उसी पुस्तक मे गरीब दलितों वंचितों के खिलाफ मे लिखा हुआ है*
*और ये बीजेपी वाले सिर्फ संविधान मे बदलाव की बात करते हैं*
*आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने संविधान की किताब दिखाते हुए कहा कि ये संविधान रोजगार की गारंटी है, समानता की गारंटी है, अधिकार ,शिक्षा ,आरक्षण की गारंटी है और बीजेपी वाले इस संविधान में बदलाव की बात करते हैं*
*मनोज झा ने कहा कि संविधान मे बदलाव से सिर्फ आरजेडी और महागठबंधन को समस्या नहीं है ब्लकि उन सभी दलितों, गरीबो वंचितों को भी समस्या है*
*बीजेपी वाले संविधान को बदलने के लिए वोट मांग रहे हैं, इस पर मनोज झा ने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं*
*संविधान पर जो भी बुरी नजर डालेगा उसपर हमारी नज़रिया बदल जाएगी,और ये अकेले आरजेडी या महागठबंधन नहीं कर सकता ब्लकि सभी गरीब,दलितों आदिवासी वंचितों पिछड़े के सहयोग से ही रोका जा सकता है*
*अगर उन्हें रोका नहीं गया तो संविधान खत्म हो जाएगा और रहेगा तो सिर्फ नागपुर का विधान*
*हमारे नेता तेजस्वी यादव राइट्स टू वर्क यानी कि काम का अधिकार की बात कर रहे है और अगर राइट्स टू वर्क लागू होता है तो बेरोजगारी खत्म हो जाएगी*
*असमानता बीजेपी डीएनए मे है*
*आरजेडी ने कहा कि अगर संविधान नहीं तो बाबा साहब नहीं, लोहिया नहीं*
*प्रधानमंत्री डॉग विसल के मास्टर है*
*प्रधानमंत्री बोलते कुछ है करते कुछ है*
*उन्होंने कहा था कि 2 करोड़ नौकरी देंगे लेकिन दिया नहीं*
*प्रधानमंत्री जब किसी पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हैं यानी कि समझ जाइए की wo उस व्यक्ती को अपने पार्टी मे आने का न्योता दे रहे हैं*
*हमारे नेता तेजस्वी यादव रोजगार देने की बात कर रहे है, रेल्वे मे नौकरी 2014 के पहले की वयवस्था करने की बात कर है*
*हमे अभी तक प्रधानमंत्री नहीं मिला है हमे अभी तक प्रचार मंत्री मिला है*
*हमे जिस दिन सच मे प्रधानमंत्री मिल जाएगा या दिन हमारी सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा*
*प्रधानमंत्री के रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपस्थित नहीं होने पर सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं नीतिश जी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं वो खुद समझदार हैं, अब उन्हें बुलाया नहीं जा रहा या वो खुद जा नहीं रहे वो जाने*
*सीएम नीतिश कुमार कल पूर्णिया में अपने ही पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार मे प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करते हैं, ये दुर्भाग्य है,वो साथ होकर भी साथ नहीं है*
*आरजेडी के साथ कॉंग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने अभी तक चुनाव प्रचार नहीं किया इसपर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अभी तो शुरू ही हुआ है पूरा चुनाव बाकी है*