Samrat Chaudhary ने फिर Lalu Yadav को निशाने पर लिया, जमकर सुनाई खरी-खोटी

राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां गया में तैनात एक कार्यापालक अधिकारी को पटना में बुरी तरह पीटा गया. उन्हें गंभीर स्थिति में दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है. परिजनों की शिकायत पर रूपसपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय के बेटे को आरोपी बनाया गया है. पटना पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं इसको लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसे लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा. सम्राट ने कहा कि बिहार में अपराधी चला रहे हैं सरकार. पटना में एक मजिस्ट्रेट को जिस तरह से मारा गया है, जंगलराज की याद दिलाती है. अपराधी लालू यादव का रिश्तेदार है. हिम्मत है तो पुलिस दोषी पर कार्रवाई करके दिखाए.