Nitish Kumar के NDA में जाने की अटकलों पर Samrat Chaudhary ने दिया बड़ा बयान

बिहार में बड़े सियासी खेल के संकेत मिल रहे हैं. कहा जा रहा है सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से NDA का दामन थाम सकते हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के सवाल पर लगातार बयानों का दौर चल रहा है. इसको लेकर अब बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के लिए एनडीए के दरवाजे पूरी तरह से बंद है. जदयू के नेता कितना भी दरवाजा खटखटा ले लेकिन 200 परसेंट उनके लिए दरवाजा नहीं खुलेगा. उन्होंने ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था इसी दौरान सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया.