बिहार में अपराधी बेलगाम, गृह मंत्री ने यह कह झाड़ लिया पल्ला...
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन और गृह विभाग उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास जाने के बाद यह माना जा रहा था कि अब बिहार सरकार भी योगी मॉडल अपनाएगी और बिहार में अपराध पर नियंत्रण करेगी। नई सरकार के गठन के बावजूद बिहार में अपराध पर नियंत्रण नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस लगातार अपराधियों के पैर में गोली जरुर मार रही है लेकिन इस से अपराधी मानने को तैयार नहीं हैं। इस सबके बीच राजधानी पटना के एक हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले के बाद पुलिस बुरी तरह से सवालों के घेरे में है। इस मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पूरी तरह से हमलावर है। अब इस मामले में गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें - मोटी सैलरी के साथ IIM का सर्टिफिकेट भी, बिहार सरकार इन युवाओं को दे रही बड़ा मौका, आप भी कर सकते हैं...
पुलिस को दिया है फ्री हैण्ड
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के आवास पर 24 घंटे के अष्टयाम में पहुंचे गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां भक्ति का माहौल है। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि बिहार के साथ ही बिहार के सभी लोगों की उन्नति हो। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल किया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलिस को हमने फ्री हैण्ड दिया है। पुलिस को खुली छूट मिली हुई है कि अपराधियों के विरुद्ध चाहे जैसे कार्रवाई करे और बिहार में जल्द ही अपराध पर लगाम लग जायेगा।
होगा दूध का दूध पानी का पानी
वहीं इस दौरान बिहार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने भी नीट छात्रा मामले में बात करते हुए कहा कि SIT गठित हो गई है और तेजी से जांच की जा रही है। SIT अपनी जांच पूरी करेगी और फिर दूध का दूध पानी का पानी कर देगी। इस मामले में एक भी आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे। बिहार में कानून का राज है और यह हमेशा ही लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें - किसी के बाप में दम नहीं जो.., मुंबई में बिहार भवन को लेकर मनसे की धमकी पर बिहार में शुरू हुई सियासत...