सम्राट चौधरी बिहार में लागू करेंगे योगी मॉडल, गृह मंत्री बनते ही पुलिस का एक्शन शुरू, बेगूसराय में पुलिस ने किया...
सम्राट चौधरी बिहार में लागू करेंगे योगी मॉडल, गृह मंत्री बनते ही पुलिस का एक्शन शुरू, बेगूसराय में पुलिस ने किया...
पटना: बिहार में मंत्रिमंडल का बंटवारा होने के बाद सियासी चर्चाएँ काफी तेज हो गई। बिहार मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारा में गृह विभाग इस बार भाजपा विधायक दल के नेता एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के जिम्मे चला गया है। सम्राट चौधरी के पास विभाग जाते ही पुलिस अब एक्शन में आ गई है। दोपहर बाद गृह विभाग सम्राट चौधरी के पाले में गया और देर रात पुलिस ने एक अपराधी का हाफ एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने जख्मी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर भारी संख्या में हथियार, रूपये और अवैध कफ सिरप बरामद किया है।
घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम और मल्हीपुर गाँव के समीप की है जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और इस दौरान पुलिस-अपराधी के बीच गोलीबारी हो गई। जानकारी के अनुसार STF को सूचना मिली थी कि इलाके का कुख्यात शिवदत्त राय हथियार खरीदने के लिए पहुंचा है। सूचना के आधार पर STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शिवदत्त राय को गोली लग गई जिसके बाद अन्य अपराधी भाग निकले जबकि घायल कुख्यात को पुलिस ने दबोच लिया।
यह भी पढ़ें - बिहार में अब पर्यटकों को बस में मिलेगी लग्जरी होटल वाली सुविधा, जल्द ही शुरू होगी बुकिंग...
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद घायल अपराधी से पूछताछ के आधार पर एक घर में छापेमारी की और वहां से भारी संख्या में हथियार, रूपये और कफ सिरप बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शिवदत्त राय पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बिहार में विभागों के बंटवारे के बाद पहले एनकाउंटर के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा के पास गृह विभाग जाने का असर अब दिखने लगा है। बता दें कि नीतीश कुमार 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और अब तक गृह विभाग उनके पास रहा है। यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार के शासन काल में गृह विभाग दूसरे नेता के पास गया है। इसके साथ ही बिहार में इससे पहले मात्र 1967 और 1971 में दो बार ऐसा हुआ है कि अलग मंत्री को गृह विभाग दिया गया था। बाकि हर बार गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहा है।
यह भी पढ़ें - राज्य के 27 हजार शिक्षक नए वर्ष में जायेंगे अपने मनपसंद स्कूलों में, शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी कवायद...