darsh news

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाए 108 शिवलिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दिया विश्व शांति संदेश...

सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट ने सावन सोमवारी के खास मौके पर रेत से भगवान शिव की 20 फीट ऊंची प्रतिमा और 108 शिवलिंग बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया है। मधुरेंद्र ने कलाकृति के जरिए रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और दुनिया में अमन-चैन कायम किया है।

Sand artist Madhurendra ne ret se banaye 108 Shivling, Rus-Y
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाए 108 शिवलिंग- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतिहारी के सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट ने सावन सोमवारी के खास मौके पर रेत से भगवान शिव की 20 फीट ऊंची प्रतिमा और 108 शिवलिंग बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया है। मधुरेंद्र ने अपनी इस अनोखी कलाकृति के जरिए रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और दुनिया में अमन-चैन कायम करने की प्रार्थना की है। उन्होंने "स्टॉप वॉर" लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है। मधुरेंद्र ने 24 घंटे की मेहनत से इस कलाकृति को बनाया और भगवान शिव से प्रार्थना की कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध समाप्त हो और दुनिया में शांति कायम हो।मधुरेंद्र ने लगभग 50 टन गंगा की रेत से 108 शिवलिंग बनाए, जिन्हें विभिन्न रंगों से सजाया गया है। इस कलाकृति को देखने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।वही मधुरेंद्र ने उन लाखों मासूम लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की है जिन्होंने युद्ध में अपने प्राण गंवाए।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr