बिहार में 4 महीना के लिए बालू खनन पर लगी रोक, जाने वजह..

PATNA- बिहार में अगले 4 महीना के लिए विभिन्न नदियों से बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. एनजीटी के निर्देशानुसार खनन विभाग ने यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही बालू के बड़े भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है.
इस संबंध में बिहार सरकार के खान एवं भू तत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि मानसून अवधि में एनजीटी के निर्देशानुसार बालू खनन पर रोक लगाई गई है.मानसून अवधि 16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक रहेगी. इससे संबंधित आदेश सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है और नियमों के खिलाफ खनन करने वाले या फिर बालू का भंडारण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.