'संजय हैं पार्टी के एसेट', समीक्षा बैठक में EVM और वोट चोरी के मुद्दों के बीच ये चुने गए विधायक दल के नेता...
'संजय हैं पार्टी के एसेट', समीक्षा बैठक में EVM और वोट चोरी के मुद्दों के बीच ये चुने गए विधायक दल के नेता...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पार्टी के सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में नई सरकार गठन होने जा रहा है तो विपक्ष की तरफ से भी विधायक दल का नेता चुनना जरूरी है, इसी मुद्दों पर बात हुई और नेता चुने गए हैं।
संजय हैं पार्टी के एसेट
मीडिया से बात करते हुए बैठक के संबंध में राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बैठक में विधायक दल का नेता चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव राजद के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वहीं पार्टी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि ये चीजें लगातार चलती रहेंगी लेकिन आज यह बात जरुर हुई कि सरकार के लोगों ने मशीन (EVM) का दुरूपयोग कर वोट चोरी की गई है, जब तक यह मशीन नहीं हटाया जायेगा तब तक देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार में कलह के सवाल पर कहा कि राजद एक परिवार है। उन्होंने रोहिणी आचार्य के बयानों पर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि संजय पार्टी के एसेट हैं। उन्होंने एक बार फिर पार्टी की जिम्मेदारी लेने के सवाल पर कहा कि अब मेरी हालत ऐसी है कि मैं पार्टी की जिम्मेवारी ले सकूं।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद के सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में बैठक की गई। बैठक में सब लोगों ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल का नेता चुना है। समीक्षा बैठक में स्पष्ट तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत सभी वरीय नेताओं ने अपनी बातें रखी। यह जो जनादेश है उस पर भी हमलोगों ने अपनी राय रखी। धरातल पर जो हालात थे उससे हर कोई अवगत था कि लोगों में सत्ता के विरुद्ध एक आक्रोश है। बावजूद इसके जिस रूप में जनादेश आया इसे न बिहार की जनता हजम कर रही है और न ही नेता हजम कर पा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से अपनी बातें रखी और कहा कि आपलोग अगर चाहते हैं कि किसी और को नेता चुना जाए तो आप सब स्वतंत्र हैं लेकिन सभी ने एकसुर में उन्हें विधायक दल का नेता चुना।
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को कहा कि सब को मिला कर ही पार्टी चलती है। पार्टी और परिवार सब है लेकिन कोई भी पार्टी में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। जब सब लोगों ने तेजस्वी यादव को जिम्मेवारी दी तो वह हर तरह से काम करने के लिए स्वतंत्र हैं, इसमें बाहरी हो या अंदर के लोग कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। शक्ति यादव ने कहा कि यह जो जनादेश है यह मशीनरी है, हम सब जान रहे हैं। इस पर हमारी लगातार समीक्षाएं चलेंगी और यह चीज हकीकत रूप में आ भी रही है। हमें ही नहीं बल्कि लोगों को भी लगता है कि हर विधानसभा में 20-25 हजार वोटों का करिश्मा हुआ है। जिस तरह से स्ट्राइक रेट हैं वह स्ट्राइक रेट दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए संभव नहीं है। मतदान के दौरान महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये भेजे गए, पुलिस की सुरक्षा में लोगों के बीच पैसे बांटे जा रहे थे सब लोगों ने देखा. बावजूद इसके इनके उम्मीदवारों को जनता बैठने की जगह नहीं दे रही थी। यह चुनाव पूरी तरह से मशीन मैनेज्ड हुआ है और यह रिजल्ट सामने है। हम लोग हार कर बैठने वाले नहीं हैं, हमलोग हर जगह पर अपना काम करते रहेंगे और उनकी कार्यशैली पर नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें - BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कब और कहाँ होगा शपथ ग्रहण, कहा 'आ सकते हैं PM मोदी और...'