darsh news

संजय झा का बयान

Sanjy jha ka byan

प्रधानमंत्री के लगातार बिहार दौरे पर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा 


कि वह हर जगह जाने की कोशिश करते हैं. 


जो जीतने वाला है वह हर जगह जाने की कोशिश करेगा. 


कांग्रेस के नेता कहीं दिखाई पड़े  आपको बिहार में. 


बिहार में गठबंधन के किसी नेता को आते देखा है.


5 फेज में कहीं कोई नेता दिखाई पड़ा, न पब्लिक में कोई डिमांड नहीं है।


कांग्रेस पार्टी खत्म इसलिए हुई है कि परिवारवाद् से खत्म हुई है 4 तारीख को ताला लगेगा


अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर कल भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे प्रधानमंत्री गिरफ्तार करें 


संजय झा ने कहा कि किस पार्टी की सांसद है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. 


उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे बड़ा घटना हमने आज तक नहीं देखा कि किसी सांसद को अपने ही बड़े नेता के घर में पिट जाए.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 400 की जगह 4000 बोल जाने पर संजय जाने कहां की कुछ डिजिटल वाले लोग इस तरह की बातें लिख रहे हैं. एक दो लोग एजेंडा बनाकर चला रहे है उनको  बता देना चाहता हूं. हम लोग भी बात कर रहे हैं. 


भाषण देने के दौरान यह होता है और तुरंत करेक्ट भी हो जाता है. यह भी ध्यान रखिए अन्य लोगों का भी फोकस कीजिए

Scan and join

darsh news whats app qr