सांसद गोपाल ठाकुर ने झंडी दिखाकर ट्रेनों का ठहराव किया शुरू, लोगों में ख़ुशी का माहौल...
दरभंगा इलाके के लोगों की बड़ी मांग को मोदी सरकार ने माना है और 2008 में रेल मंत्री लालू यादव के समय से बैंगनी हॉल्ट की मांग की थी। इलाके के लोगों ने सकरी-बिरौल-हरनगर रेलखंड पर बैंगनी हॉल्ट के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन और किया था।

Darbhanga : दरभंगा इलाके के लोगों की बड़ी मांग को मोदी सरकार ने माना है और 2008 में रेल मंत्री लालू यादव के समय से बैंगनी हॉल्ट की मांग की थी। इलाके के लोगों ने सकरी-बिरौल-हरनगर रेलखंड पर बैंगनी हॉल्ट के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन और किया था। वहीं आज सांसद गोपाल ठाकुर के द्वारा झंडी दिखाकर ट्रेनों का ठहराव शुरू किया गया। वहीं बैगनी हॉल्ट का लोकार्पण हुआ जिससे इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला दरभंगा का सर्वांगीण विकास शामिल है। रेलवे कनेक्टिविटी तथा रेलवे के क्षेत्र में जितने विकासात्मक कार्य लगातार किए जा रहे है। इसी कड़ी में सकरी हसनपुर रेलखंड पर बहुप्रतीक्षित बैगनी हॉल्ट का आज से अस्तित्व में आना तथा आज से यहां ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया गया ये बड़ी उपलब्धि है।
रेलवे मंत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सकरी हरनगर कुशेश्वरस्थान रेल खंड में बेनीपुर विधानसभा के जगदंबाधाम नवादा तथा जगदीशपुर के बीच बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर आज स्थानीय सांसद गोपाल ठाकुर और स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ झंडी दिखाकर बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों का विधिवत ठहराव शुरू किया।
सांसद ने बैगनी हॉल्ट के लोकार्पण को दरभंगा जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि, इस हॉल्ट की उपयोगिता तथा केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा की इस रेलखंड पर नई ट्रेनों के लिए भी पहल शुरू किया जाएगा और यह रेल लाइन इस क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन रेल लाइन के रूप में विकसित होगी।