darsh news

कटाव क्षेत्र वाले गांवों के लोगों को पुनर्स्थापित किया जाएगा - संतोषसुमन

Santosh on badh pirit

 सूचना प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने दरभंगा ज़िला में बाढपीडित कीरतपुर एवं कुशेश्वर स्थान का दौरा कर स्थिति का आकलन किया, सामुदायिक कीचेन का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों की हर तरह से मदद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।डाक्टर सुमन ने कीरतपुर में उस स्थान का निरीक्षण किया,  जहां कोसी का तटबंध टूटा था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कुशेश्वर स्थान पूर्वी इलाके के गाँव भरेन के बाढ़पीड़ितों  को पुनर्स्थापित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार ने कोसी नदी पर नए बांध (बराज) के निर्माण के लिए केंद्र  सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से विधिवत अनुरोध किया है ताकि बाढ़ की समस्या का स्थायी  समाधान हो सके। इससे  विद्युत उत्पादन, मत्स्य पालन, सिंचाई एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। डाक्टर सुमन ने कहा कि कोसी, बागमती, गंडक और उत्तर बिहार की अन्य नदियों की बाढ से लगभग 15 लाख लोगों का जीवन कष्टपूर्ण बना हुआ है।  राज्य सरकार बाढ पीड़ितों के साथ है, इसलिए उनके खाते में 7-7 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। 


.............................

Scan and join

darsh news whats app qr