darsh news

BIG BREAKING : संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा

Santosh Suman resigns from Nitish cabinet

इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से सामने आ रही है जहां पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. संतोष सुमन ने मंत्री विजय चौधरी को इस्तीफा सौंप दिया है. दरअसल, आज सुबह ही संतोष कुमार सुमन ने मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की थी. इस दौरान हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी भी मौजूद थे. 

जिसके बाद पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि, 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक की अगुवाई करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ कई बड़े विपक्ष के चेहरे शामिल होंगे. लेकिन, इससे पहले ही बड़ा फैसला जीतन राम मांझी ने ले लिया है. 

बता दें कि, विपक्ष दलों की बैठक को लेकर अब तक जीतन राम मांझी को न्योता नहीं गया है. हालांकि, अब तक मांझी इस पर सकारात्मक बयान ही देते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन, अब उन्होंने बड़ा फैसला ले लिया है और अब नीतीश कैबिनेट से किनारा कर लिया है. जिसके बाद विपक्षी एकजुटता पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, इस बड़े फैसले के बाद किस तरह की बयानबाजी सामने आती है, यह देखने वाली बात होगी.  

Scan and join

darsh news whats app qr