सारण के कुख्यात शिकारी राय को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली, रविवार को दिनदहाड़े हत्या में था शामिल...
सारण के कुख्यात शिकारी राय को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली, रविवार को दिनदहाड़े हत्या में था शामिल...
सारण: बिहार में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अब किसी भी तरह से अपराधियों को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है। चुन चुन कर कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और इधर उधर करने वाले अपराधियों को गोली मारने से भी बाज नहीं आ रही। सारण जिला मुख्यालय छपरा के पुलिस लाइन के समीप रविवार को हुई दिनदहाड़े हत्याकांड में कार्रवाई करते एक अपराधी का एनकाउंटर किया है। पुलिस ने एनकाउंटर में सारण के कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय को गोली मारी जिसके बाद उसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में छापेमारी के लिए पहुंची थी जहां कुख्यात ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी शिकारी राय को गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस दौरान पुलिस ने कुख्यात के पास से हथियार भी बरामद किया है। शिकारी राय हत्या लूट रंगदारी से जुड़े कई संगीत मामलों में वांछित था और कल दोपहर हुए दिन दहाड़े हत्याकांड में भी उसकी भूमिका थी।
बता दें कि रविवार को छपरा पुलिस लाइन के समीप आजाद सिंह नामक एक व्यक्ति को अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मारी दी थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में कुख्यात शिकारी राय का नाम सामने आया था जिसे पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि हथियार बिशनपुर गांव के बगीचे में छुपा रखा है, जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर बगीचे में पहुंची और पुलिस ने उसे जब हथियार निकालने को कहा तो शिकारी राय ने झाड़ियों में रखे पिस्टल अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई।