darsh news

सरकारी विद्यालय की गेट चोरो से भी मजबूत, खाली हाथ लौटा चोर...

Sarkari Vidyalay ki gate choron se bhi majboot, khali haath

Gaya Ji : बिहार के गया जी में देर रात चोरों ने स्कूल में चोरी का प्रयास किया। गया जी जिले के कोंच प्रखंड के दौलतपुर उत्तरी प्राथमिक विद्यालय में देर रात चोरी का प्रयास चोरों ने किया है। हालांकि, चोरी की घटना को अंजाम देने में चोर असफल दिखा। इसकी जानकारी शुक्रवार को सुबह 9 बजे दौलतपुर उत्तरी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल नवीन प्रजापति ने कॉल के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि, विद्यालय में लगे गेट को तोड़कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन, चोर असफल दिखे। विद्यालय में गोदरेज समेत विद्यालय के कागजात रखे हुए थे। लेकिन, गेट नहीं टूटने के कारण चोर असफल रहे। इस संबंध में विद्यालय के प्रिंसिपल के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि, आने वाले दिनों में चोरी की घटना ना हो सके।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr