darsh news

भागलपुर में भोजन में छिपकली गिरने की सूचना से 12 बच्चे हुए बेहोश.. ग्रामीणो का हंगामा

School children fell ill after a lizard fell in the food, vi

Bhagalpur - स्कूल के खाना में गिरगिट गिर जाने के बाद स्कूली बच्चों ने जमकर हंगामा किया. यह मामला भागलपुर जिले क़े सुलतानगंज प्रखण्ड के कुमैठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर का है.

 खाना में गिरगिट चले जाने पर एनजीओ के द्वारा स्कुली बच्चों को खाना खिलाने पर बारह बच्चे बेहोश होने की जानकारी मिली. इसके बाद बच्चों के अभिभावक को और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस बीच बेहोश हुए बच्चों को एंबुलेंस के जरिए शाह कुंड रेफरल अस्पताल भेजा गया. सूचना के बाद जिला परिषद अरुण कुमार दास जी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दें.

 अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया और सभी बच्चों के 100 कुशल होने की सूचना के बाद ग्रामीणों का हंगामा शांत हुआ.


भागलपुर  से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr