darsh news

गया जी में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, जंगल से बरामद किया...

गया जी में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, जंगल से बरामद किया...

Security forces foil Naxalite plans in Gaya
गया जी में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, जंगल से बरामद किया...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार में पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर गया जी में बिहार एसटीएफ ने नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने गया जी के छकरबंधा थाना क्षेत्र के नंदमहल के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। एसटीएफ ने सतनदिया के पास पहाड़ी में पत्थरों के अन्दर नक्सलियों के द्वारा छिपा कर रखे गए एके-47 का 30 गोली, 20 फीट कोडेक्स तार, 17 पीस 9 वाल्ट बैटरी, दो किलो का एक IED केन बम, दो प्रेशर स्विच बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें    -        राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग जगहों से हथियारों के जखीरा समेत 45 लाख...

माना जा रहा है कि नक्सली एक बार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। फ़िलहाल इस संबंध में छकरबंधा थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है साथ ही बम डिफ्यूजल स्क्वाड की मदद से IED बम को विनष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें    -        IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दो प्रतिशत..., निदेशक ने कहा 'यह हमारे संस्थान के लिए...'

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr