LIVE- बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू, देखें पल पल का अपडेट
LIVE- बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू, देखें पल पल का अपडेट
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती आज ही होने वाली है। मतगणना को लेकर राज्य के सभी जिलों में बने 46 मतगणना केन्द्रों पर पूरी तैयारी कर ली गई है और थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो जायेगा। मतगणना को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था तीन स्तरों में की गई है जहां डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड फोर्सेज, बिहार स्टेट आर्म्ड फोर्सेस और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। सभी मतगणना केन्द्रों पर सिर्फ पासधारकों को ही एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों का प्रवेश हो गया है। अब कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी इसके लिए अब सारी तैयारी कर ली गई है।
07:50 AM- मोकामा-बाढ़ के EVM खुलना शुरू, CCTV के निगरानी में हो रही है सारी चीजें
08:10 AM- NDA15 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं जबकि महागठबंधन 14 सीटों पर। BJP- 07, JDU-07, HAM-01
महागठबंधन की तरफ से राजद - 12, कांग्रेस- 02, सीपीआई एमएल - 01