darsh news

जीजा की बाइक पर प्रेमिका को देख सनकी प्रेमी ने खोया आपा,कर दिया बड़ा कांड

Seeing his girlfriend on jija 's bike, the eccentric lover l

DARSH NEWS DESK:- एक सनकी प्रेमी की अजब-गजब करतूत सामने आयी है,जिसे अपनी प्रेमिका को अपने जीजाजी के साथ बाइक पर बैठना नागवार गुजरा...पहले तो उसने अपनी प्रेमिका को इसके लिए मना किया,पर जब वह इसे मजाक समझकर उसकी बात को हवा में उड़ा दी तो नाराज प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को गोली मार दी.

एक प्रेमी की सनकी करतूत का मामला बिहार को पूर्वी चंपारण जिले से जुड़ा हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार  यह मामला जिले के  कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बलुआ इलाके का है.यहां एक युवती अपने जीजा के साथ बाइक पर बैठक कर जा रही थी.रास्ते में कुछ युवक आये और उसे रोकने की कोशिश की.उसमें से एक युवक ने युवती के जीजा के साथ बाइक पर बैठने पर आपत्ति जताई और बाइक से तुरंत उतरने को कहा.इस पर युवती ने मजाक मानते हुए हवा में उड़ा दी और अपने जीजा से बाइक आगे बढा़ने कहा,तभी युवक ने पिस्टल निकल गोली चला दी.

मिली जानकारी के अनुसार दरअसल जीजा के साथ बाइक पर बैठने से रोकना वाला युवक उस युवती का प्रेमी है,जो पहले भी अपने जीजा या अन्य युवक रके साथ घूमने-फिरने पर आपत्ति जता चुका था,पर युवती अपने प्रेमी के इस आपत्ति को अनसुना कर रही थी,जिससे नाराज प्रेमी ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका को गोली मार दी.

वहीं गोली लगने से घायल प्रेमिका को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया,जहां अभी वह इलाजरत है.इस घटना से प्रेमिका के साथ ही उसके जीजा एवं परिवार वाले डरे हुए हैं,वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.


Scan and join

darsh news whats app qr