आरा में मासूम की हत्या से सनसनी, नहर किनारे 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद
बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के खरैचा गांव स्थित मुसहर टोली में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां छह वर्षीया बच्ची का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृत बच्ची की पहचान खरैचा गांव निवासी छोटे लाल राम की पुत्री ललिता कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार बच्ची का शव अगिआंव नहर के समीप स्थित सवान खंदा पर सड़क किनारे पानी में मिला. सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस एवं बच्ची के परिजनों को दी.
परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है और बाद में शव को नहर किनारे फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैल गया है। परिजन व ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
सूचना पर गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र किया है. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है र गांव में शोक का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़े - पटना एयरपोर्ट का विंटर शिड्यूल जारी: 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रभावी