darsh news

बिहार में सेपकटकरा विश्व कप की आज से शुरूआत, 300 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Sepaktakraw World Cup starts in Bihar today, more than 300 p

आज का दिन बेहद ही खास माना जा रहा है. दरअसल, बिहार में पहली बार सेपकटकरा विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज से हो गई है. बता दें कि, पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 25 मार्च तक सेपकटकरा खेल होगा. इस वर्ल्ड कप में विश्व के 20 देश हिस्सा ले रहे हैं. 300 से ज्यादा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की भागीदारी इसमें रहेगी. सेपकटकरा खेल के रेगु, डब्लस और क्वाड में कुल सात स्पर्धाएं आयोजित होंगी. इसमें तीन महिला, तीन पुरुष और एक मिक्सड स्पर्धाएं शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, सेपकटकरा वर्ल्ड कप में भाग ले रहे देशों में जापान, म्यांमार, थाईलैंड, मलयेशिया, ईरान, वियतनाम, भारत, ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, यूएसप, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया, इटली, चीनी ताइपे शामिल है. इन टीमों के बीच सेपकटकरा का रोमांचक मुकाबला होगा. इधर, मेजबान होने के नाते भारत की महिला और पुरुष टीम सभी स्पर्धाओं में शामिल होगी. 20 से 25 मार्च तक कुल 150 मैच खेले जाएंगे.

खबर की माने तो, पहला मैच थाईलैंड और सिंगापुर के बीच होगा. शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधिवत उद्घाटन करेंगे. फिर न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला होगा. भारतीय टीम में पटना के बॉबी कुमार भी शामिल हैं. उधर, सेपकटकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच हुए समझौते के अनुसार अगले एक वर्ष तक भारतीय सेपकटकरा टीम की जर्सी में बिहार का नाम लिखा रहेगा. यह ना सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में बिहार की छवि बनाने में सहायक होगा बल्कि पर्यटन उद्योग के लिए भी सकारात्मक रूप से प्रभावशाली रहेगा.

Scan and join

darsh news whats app qr