darsh news

पटना के मनेर से तीन राइफल समेत कई हथियार जब्त..

Several weapons including three rifles seized from Maner in

Danapur:- पटना की मनेर पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. अपराधियों द्वारा छुपा कर रखी गई तीन राइफल, कारतूस और हैंड ग्रेनेड ग्रेनाइट बरामद किया गया है.

यह कार्रवाई मनेर थाना अंतर्गत व्यायपुर बगीचा में हुई है. इस संबंध में  सिटी SP वेस्ट सरथ आर एस ने बताया कि पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यायपुर बगीचा में छापेमारी की। फिलहाल इन हथियारों के मालिकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी 

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr