शाह ने कहा 'ऐसा किया तो आया जायेगा जंगलराज' तो राहुल ने कहा हम साबित करेंगे कि..., दूसरे चरण के मतदान से पहले...
शाह ने कहा 'ऐसा किया तो आया जायेगा जंगलराज' तो राहुल ने कहा हम साबित करेंगे कि..., दूसरे चरण के मतदान से पहले...
पटना; बिहार में पहले चरण के मतदान में बम्पर वोटिंग के बाद सभी दलों के नेताओं का मनोबल काफी हाई है। सभी दल दूसरे चरण के मतदान के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं करने में जुट गई है। बिहार में आज एक तरफ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनसभा करेंगे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भी मतदाताओं को साधने में जुटे हैं। जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस बार अगर आपने गलती से भी NDA को वोट नहीं दिया तो फिर समझ लेना जंगलराज आ जायेगा और फिर शुरू होगा वही 1990 वाला दौर। विपक्ष के लोग अभी सत्ता में आने से पहले ही गुंडागर्दी पर उतर आये हैं तो सोच लो जब सत्ता में आ जायेंगे तब क्या करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह वही जमुई है जहाँ कभी लाल आतंक का साया था, लोग अपने घरों से नहीं निकलना चाहते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार से नक्सलियों को उखाड़ फेंका। पुरे देश में भी नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है और अगले वर्ष मार्च से पहले नक्सलियों को खत्म कर दिया जायेगा। कल पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ है और पहले चरण में राजद कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ होने वाला है। आपलोग भी ठान लीजिये, जमुई की सभी चार सीटें NDA को दीजिये और अपने विकास की गति को और रफ़्तार दीजिये। अमित शाह ने नक्सलियों की याद दिलाते हुए कहा कि गया, औरंगाबाद, जमुई नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। नक्सलियों ने एक बार डेढ़ सौ यात्रियों के साथ धनबाद पटना एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और तीन यात्रियों की हत्या भी कर दी थी लेकिन आज डर का माहौल बिल्कुल खत्म हो चुका है, नक्सलियों का सफाया हो गया है।
यह भी पढ़ें - लालू के खास विधायक पर भड़के तेज प्रताप ने कहा शुरू से किया बिहार को बर्बाद, गोपालगंज की घटना पर BJP ने तो...
गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव पर भी हमला किया और कहा कि एक समय था जब बारात आती थी तो लोग कट्टा लेकर उगाही के लिए निकल पड़ते थे। हत्या, अपहरण और फिरौती का उद्योग काफी जोरों पर चलता था। बिहार में नरसंहार होते थे और बिहार की फैक्ट्रियां और उद्योग बंद हो गए थे। इस इलाके में कभी 3 बजे तक मतदान होता था लेकिन आज लोग बगैर डरे 5 बजे तक मतदान करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने NDA पर जम कर हमला किया। राहुल ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को सम्मान दिया जायेगा। हम पढाई, दवाई, रोजगार, सिंचाई की बात करते हैं जबकि विरोधियो के पास कोई मुद्दा नहीं है। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि हम भारत के जेन जी को यह साबित करके दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर के प्रधानमंत्री बने हैं। उनके पास इसके कई सुबूत हैं और वह चरणबद्ध तरीके से इसे उजागर करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें - NDA के लोग पटाखा फोड़ खाएं मिठाई, विजय सिन्हा पर हमला को लेकर कह दी बड़ी बात...