शाहनवाज हुसैन का तंज, कहा- माल महाराज का और मिर्जा खेले होली, ऐसा कभी नहीं हो सकता...
भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री का बिहार के गयाजी में सभा आयोजित हुई। वहीं, मोकामा में गंगा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन भी किया।

Purnia : भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री का बिहार के गयाजी में सभा आयोजित हुई। वहीं, मोकामा में गंगा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन भी किया। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रिज पर वॉक कर बिहार को बड़ा संदेश दिया है। कहा कि, बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर लालू यादव ने ट्वीट किया है कि, जदयू का पिंडदान करने आ रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि, राजद का पिंडदान हो जाएगा।
इस चुनाव में राजद और उसके साथियों का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, 53 बार प्रधानमंत्री बिहार आए हैं। यह किसी भी प्रधानमंत्री के लिए बिहार का सबसे ज्यादा बार यात्रा है जो दिखलाता है कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति क्या स्नेह है। उन्होंने कहा कि, अब पूर्णिया में भी एयरपोर्ट बन गया है और इसका पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जाता है। लेकिन, कुछ लोग क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने अलग अंदाज में कहा कि, माल महाराज का और मिर्जा खेले होली ऐसा कभी नहीं हो सकता।
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :