शाहनवाज हुसैन ने राहुल-तेजस्वी पर कसा तंज- बोले- वोट की लालच और सत्ता अधिकार यात्रा...सर्कस के लोग जोकर को भी देखने जाते हैं...
सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 22 अगस्त को बोधगया में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी तादाद में आने की अपील करते हुए राहुल-तेजस्वी पर बड़ा ही तंज कसा है।

Gaya Ji : बिहार के गयाजी शहर के सर्किट हाउस में मंगलवार को भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 22 अगस्त को बोधगया में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी तादाद में आने की अपील करते हुए राहुल-तेजस्वी पर बड़ा ही तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव मतदाता अधिकार यात्रा वोट की लालच और सत्ता अधिकार का यात्रा हैं।
साथ ही, उन्होंने बड़ा तंज करते हुए कहा कि सर्कस के लोग जोकर को भी देखने बड़ी तादात में जाते हैं। क्योंकि, इनका इसी से मनोरंजन हो जाता है, उसी तरह विपक्षी का यात्रा में जोकर मनोरंजन करने के लिए भाषण सुनने के लिए पहुंचे।
बिहार के लोग इनके सिस्टम को जान चुके हैं और 15 साल जब बिहार में जंगल राज था, तो कांग्रेस पार्टी बराबर की भागीदार रही थी। कभी ईवीएम पर सवाल उठाते हैं लेकिन यही चुनाव जब जीत जाते हैं तो ईवीएम बहुत अच्छा और मीठा लगने लगता है। जब कांग्रेस हार जाति है तो, तब उनको ईवीएम खराब नजर आने लगती है।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री देने पर एनडीए की सरकार को तारीफ किया और राजद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने से कांग्रेस और राजद की बत्ती गोल हो गई। जो 400 जो पेंशन था, उसे 1100 कर दिया गया है, तो राजद की जितनी भी विधायक है, वह पेंशन पर जाने वाले हैं। इस चुनावी त्यौहार में कांग्रेस और राजद को बड़ा ही झटका मिलने वाली है।
राहुल गांधी यात्रा लेकर चल रहे हैं लेकिन रिस्पांस नहीं मिल रहा है। यह पूरी तरह से यात्रा फ्लॉप है। राजद का नेता बरसात का बहाना बता रहे हैं। लेकिन उनके वर्कर के अलावे कोई आम लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी मर्यादा को तोड़ने का काम कर रहे हैं और लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। राहुल गांधी इलेक्शन कमीशन को भी टारगेट बनाने का काम कर रहे हैं जो बिल्कुल अच्छी नहीं है। इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को सत्य के साथ जवाब दे दिया है, तो राहुल गांधी को माफी मांग लेनी चाहिए, लेकिन राहुल गांधी भम पैदा कर रहे हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव चुनाव का बहिष्कार करने की बात करते हैं लेकिन यह जो यात्रा कर रहे हैं वह वोट की लालच और सत्ता अधिकार के लिए कर रहे।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, आप लोग को जान ही रहे है की बिहार में एनडीए की सरकार काम करके किस तरह से दिखाया है। एनडीए एकजुट है और बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और हम लोग 200 से ज्यादा सीट जीतने जा रहे हैं। उन्होंने एनडीए की सरकार में विकास का किए गए कार्यों को विस्तार से बताया. विपक्षी लोग भीड़ इकट्ठा करके भरम पैदा करने का काम कर रहा है। यह वोट अधिकार यात्रा नहीं है बल्कि सत्ता अधिकार यात्रा है, इसे बिहार के लोगों को बचाने की जरूरत है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Anand-Mishra-Nagmani-aur-Suchitra-Sinha-ne-thama-BJP-ka-daman-ab-aar-paar-ki-ladai-jaari-808224