चुप नहीं बैठेंगे शांतनु यादव! कहा लालू लाचार तो तेजस्वी हैं..., जल्द लेंगे बड़ा निर्णय...
चुप नहीं बैठेंगे शांतनु यादव! कहा लालू लाचार तो तेजस्वी हैं..., जल्द लेंगे बड़ा निर्णय...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन में एक तरफ घटक दलों के साथ मामला सही नहीं हो पा रहा है तो दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने से नाराज लोग भी पार्टी से बगावत करने पर अड़े हुए हैं। इसी कड़ी में मधेपुरा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज शरद यादव के बेटे शांतनु यादव भी बगावती रवैया अपनाये हुए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने लालू यादव को लाचार बताया तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव को जुबान का कच्चा। शांतनु यादव ने कहा कि पिता जी ने जब अपनी पार्टी का राजद में विलय किया था राजद की तरफ से कहा गया था कि उन्हें लोकसभा में प्रतिनिधित्व मिलेगा। लोकसभा चुनाव में भी मुझे टिकट नहीं दिया गया और आश्वासन मिला कि विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा लेकिन अब विधानसभा चुनाव में भी धोखा मिला है।
यह भी पढ़ें - 24 को चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, एक दिन में करेंगे इतनी जनसभाएं
शांतनु यादव ने कहा कि लालू यादव मेरे लिए अभिभावक के समान हैं लेकिन अब पार्टी की कमान उनके हाथ में नहीं है, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव जुबान के कच्चे हैं। शांतनु ने कहा कि वह भी राजनीति में झाल बजाने नहीं आये हैं वह अपने समर्थकों से विचार विमर्श कर रहे हैं और जल्द ही कोई निर्णय लेंगे। शांतनु ने कहा कि वे अपनी पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ही राजनीति में आये हैं। बता दें कि इससे पहले भी शांतनु ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा था कि समाजवाद की हार हो गई। वहीं भाई को टिकट नहीं मिलने पर शांतनु की बहन सुभाषिनी ने भी मोर्चा खोल दिया और तेज प्रताप यादव के बहाने तेजस्वी पर निशाना साधा और कहा कि जो अपने खून का नहीं हुआ वह दूसरे का क्या होंगे।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग तो हुई नहीं बिखरने लगा महागठबंधन, एक और पार्टी ने किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान...