darsh news

शराब कारोबारी अस्पताल से फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप...

मब्बी थाना क्षेत्र से शराब के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर ने अस्पताल से फरार होकर पुलिस की नाक में दम कर दिया है। वैशाली जिला (हाजीपुर) झड़ौआ पोखर निवासी आरोपी विकास कुमार को पुलिस ने शनिवार को पटना से दरभंगा आने वाली बस से उतरने के दौरान धर दबोचा था।

Sharab karobaari aspataal se faraar, police mahkame mein mac
शराब कारोबारी अस्पताल से फरार- फोटो : Darsh News

Darbhanga : मब्बी थाना क्षेत्र से शराब के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर ने अस्पताल से फरार होकर पुलिस की नाक में दम कर दिया है। वैशाली जिला (हाजीपुर) झड़ौआ पोखर निवासी आरोपी विकास कुमार को पुलिस ने शनिवार को पटना से दरभंगा आने वाली बस से उतरने के दौरान धर दबोचा था। वह शाहपुर स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर खेत की ओर भाग रहा था। तलाशी में विकास के पास से 19.74 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई थी।


वहीं, थाने लाने के बाद अचानक उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की और छटपटाने लगा। हालत बिगड़ती देख पुलिस ने उसे आनन-फानन में कादिराबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ऑक्सीजन लगाकर उसका इलाज शुरू किया गया और निगरानी के लिए एक चौकीदार को तैनात किया गया।

इधर, रविवार की रात करीब 3 बजे आरोपी आराम से अपने बेड से उठा और चारों ओर नजर घुमाई। चौकीदार और अस्पताल के सुरक्षाकर्मी गहरी नींद में थे।मौका पाकर वह चुपचाप अस्पताल से निकल गया।पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज अब आया है सामने।कुछ देर बाद जब चौकीदार की नींद खुली तो तस्कर गायब पाया गया। तत्काल मब्बी थाना को सूचना दी गई। लेकिन तलाशी अभियान चलाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।


इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। महज एक चौकीदार के सहारे कस्टडी में लिये गए शराब तस्कर को छोड़ देने को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा जोरों पर है। वहीं, थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने इस मामले में कुछ भी कहने से फिलहाल परहेज किया है।

Scan and join

darsh news whats app qr