darsh news

डेजी शाह हैं शिव ठाकरे के प्यार में ? अफवाहों पर खुद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Shiv Thakare Relationship

फिल्मी  "जय हो" से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस डेज़ी शाह से जुड़ी खबर इन दिनों काफी सुर्खिय्पों में है.जबसे डेज़ी शाह ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी से बाहर आई है तबसे यह चर्चा है की वो शिव ठाकरे के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं .दोनों के बीच डेटिंग की चर्चा इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रही है.लेकिन इस पूरे मामले पर अभी तक दोनों ने बस दोस्ती का नाम सामने रख दिया है.


डेजी शाह करेंगी शिव ठाकरे संग शादी ?

ख़बरों की माने तो डेज़ी शाह ने शिव ठाकरे के साथ शादी वाले सवालों  पर खुद खुलासा करते हुए कहा है वो दोनों शादी नहीं करने वाले हैं. खुद एक्ट्रेस ने कहा है की दोनों अकसर एक दुसरे से कांटेक्ट में रहते हैं दोनों की बोन्डिंग बेहद स्ट्रोंग है लेकिन इन सब का मतलब ये नहीं है की दोनों के बीच कोई रिश्ता है. वही बता दे की शादी की अफवाह को सिरे से नकारते हुए डेज़ी शाह ने कह दिया है की"अगर किन्ही के बीच में अच रिश्ता होता है तो लोगों को गलत लगने लगता है यही वजह है की ऐसी अफवाह उड़ने लगती है".बताते चले की यह कोई पहली बार नहीं है जब डेज़ी शाह और शिव ठाकरे के बीच शादी की बात उठी हो इसके पहले भी कई बार ऐसी अफवाह उड़ती रही है.  

Scan and join

darsh news whats app qr