darsh news

भारतीय क्रिकेट टीम को झटका,छिन गई नंबर वन की रैंकिंग..

Shock to Indian cricket team, number one rank snatched away

SPORTS DESK:-खबर क्रिकेट जगत से हैं,जहां भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग मे गहरा झटका लगा है और उसकी बदशाहत खत्म हो गयी है.ऑस्ट्रेलिया  की टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गयी है.हलांकि वनडे और टी-20 में उसकी बादशाहत पहले की तरह कायम है.

  बताते चलें कि आईसीसी ने वार्षिक टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉप रैंकिंग हासिल करते हुए शीर्ष पर स्थान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत छीनते हुए 124 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा कर लिया है वहीं, भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत के आईसीसी रैंकिंग में 120 अंक हैं


Scan and join

darsh news whats app qr