धनबाद में दिल दहलाने वाला हादसा, करंट की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जले


Edited By : Darsh
Monday, May 29, 2023 at 01:59:00 PM GMT+05:30इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है धनबाद से जहां करंट की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जल गए हैं. इस घटना के बाद पूरा इलाका दहल उठा है. बता दें कि, यह घटना हावड़ा-नई दिल्ली रेलमार्ग पर हुई है. धनबाद रेलवे लाइन के निचितपुर फाटक के पास लगे पोल में करंट आने के कारण एक साथ कई लोग झुलस गए और 8 लोगों की मौत हो गई.
जितने भी लोग इस घटना में झुलसे उन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की की मदद से अस्पताल ले जाया गया. वहीं, जिंदा जलने और झुलसे लोगों में मजदूर शामिल हैं. दरअसल, वे सभी रेलवे लाइन पर पोल लगा रहे थे. लेकिन, इसी दौरान 25 हजार बोल्ट का हाईटेंशन तार पोल के संपर्क में आ गया. जिसके बाद 8 मजदूर जिंदा जल गए और कुछ लोग झुलस गए हैं. फिलहाल, इन सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.