शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली श्रेयसी सिंह ने अब राजनीति में लगाया जबरदस्त निशाना, नीतीश कैबिनेट में हुई शामिल...
शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली श्रेयसी सिंह ने अब राजनीति में लगाया जबरदस्त निशाना, नीतीश कैबिनेट में हुई शामिल...
जमुई: गुरुवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण किया। नीतीश मंत्रिमंडल में जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को भी जगह दी गई है। शूटिंग में अपना परचम लहरा कर गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेयसी सिंह ने राजनीति में भी लंबी छलांग लगाई और अब मंत्रिमंडल में शामिल हो गई है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वह जमुई सहित पूरे बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगी और क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगी।
जमुई जिले के गिद्धौर निवासी श्रेयसी सिंह के परिवार की खेल और राजनीति में विरासत है। श्रेयसी निशानेबाजी में भारत के लिए गोल्ड मेडल समेत कई पदक ला चुकी हैं। वर्ष 2014 के बाद 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी ने गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, वह एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भारत को पदक दिला चुकी हैं। श्रेयसी को खेलो में योगदान के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। श्रेयसी के पिता स्व. दिग्विजय सिंह केंद्र में चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकारों में मंत्री रहे थे। उनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका से सांसद रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - नीतीश मंत्रिमंडल में रखा गया है सभी जाति के नेताओं का खास ख्याल, इस जाति के सबसे अधिक नेता बने हैं मंत्री...
खेल की दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद श्रेयसी सिंह ने अपने पिता के नक्शेकदम पर राजनीति में कदम रखते हुए भाजपा के टिकट से जमुई सीट पर सटीक निशाना लगाया और आरजेडी के तत्कालीन विधायक विजय प्रकाश को हराकर श्रेयसी पहली बार विधायक बन गईं। इसके बाद 2025 के चुनाव में भाजपा के भरोसे को बरकरार रखते हुए बड़ी जीत दर्ज की और नीतीश कैबिनेट का हिस्सा बन गईं। श्रेयसी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से समर्थकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई।
यह भी पढ़ें - नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...