darsh news

Asia Cup News : सितंबर में खेला जाएगा 2025 Asia Cup, भारत-पाक मैच पर भी आया...

एशिया कप-2025 को लेकर आखिरकार एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि, अब तक संशय की स्थिति बनी हुई थी कि इस साल एशिया कप का आयोजन कब होगा। लेकिन, एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप-2025 की मेजबानी दुबई, अबू धाबी करने वाला है।

Sitamber me khela jayega 2025 Asia Cup, Bharat-Pak match par
सितंबर में खेला जाएगा 2025 Asia Cup- फोटो : Google Image

Sports News : एशिया कप-2025 को लेकर आखिरकार एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि, अब तक संशय की स्थिति बनी हुई थी कि इस साल एशिया कप का आयोजन कब होगा। लेकिन, एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप-2025 की मेजबानी दुबई, अबू धाबी करने वाला है। वहीं TOI के मुताबिक यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक खेला जाएगा। आपको बता दें कि, एशिया कप में भारतीय टीम के खेलने पर भी कुछ स्पष्ट नहीं था, लेकिन ताजा खबर ये है कि, इस बार टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीम भाग लेने वाली हैं।


BCCI, ACC और ICC ने इस संबंध में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन TOI के अनुसार भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के नाम भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग होंगे। एशिया कप का आयोजन आखिरी बार 2023 में ODI फॉर्मेट में खेला गया था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।


अभी तक यह साफ नहीं है कि एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होगा या नहीं, लेकिन एक टिवी चैनल के मुताबिक भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द किए जाने की खबर मिली थी। फिलहाल इसपर दर्श न्यूज कुछ भी कहने से असक्षम है। वहीं अभी तक पूरा शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है। बता दें कि, फिलहाल इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया था। ऐसे में आयोजकों को इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच को रद्द करना पड़ा था.


पिछले संस्करण से उलट एशिया कप-2025 टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब किसी एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग ले रही होंगी। वहीं इस बार एशिया कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr