darsh news

करीब 100 वर्ष पुराना मकान ढहने से 6 लोग फंसे, मकान मालिक ने कहा...

करीब 100 वर्ष पुराना मकान ढहने से 6 लोग फंसे, मकान मालिक ने कहा...

Six people trapped after nearly 100-year-old house collapses
करीब 100 वर्ष पुराना मकान ढहने से 6 लोग फंसे, मकान मालिक ने कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल करीब 80 से 100 वर्ष पुराना एक मकान धंस गया जिसमें 6 लोग फंस गए। हालांकि हादसे में किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को निकाला। घटना राजधानी पटना के दलदली इलाके की है जहां करीब 80 से 100 वर्ष पुराना एक मकान जो पहले से जर्जर स्थिति में था धंस गया। 

यह भी पढ़ें    -    पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और असम के CM ने भी...

घटना के संबंध में बताया गया कि पुराना मकान काफी जर्जर स्थिति में थी जो मंगलवार को अचानक धंस गया। मकान धंसने की वजह से उसमें 6 लोग फंस गए जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया। मामले में लोगों बताया कि मकान काफी समय से जर्जर स्थिति में थी फिर भी लोग यहां लोग काफी समय से रह रहे थे जो आज धंस गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने कहा कि मेरी उम्र 70 वर्ष के करीब और यह मकान मेरे जन्म से पहले से है। इस मकान में कुछ लोग जबरदस्ती कब्ज़ा कर के रहते हैं। मैं करीब 20 वर्षों से सबको खाली करने के लिए बोल रहा हूँ लेकिन इन लोगों ने खाली करने की जगह मेरे ऊपर ही फर्जी केस कर दिया है। ये लोग किराया भी नहीं देते हैं और आज यह मकान गिर गया है।

यह भी पढ़ें    -    ललन सिंह के बयान पर गर्म है विपक्ष, RJD ने कहा 'केंद्रीय मंत्री खुलेआम इस तरह दे रहे हैं धमकी..'


Scan and join

darsh news whats app qr