darsh news

तो इस वजह से हुई थी RJD नेता आला राय की हत्या, तेजस्वी पर भी लगे थे आरोप...

बीते दस सितंबर को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर में राजद नेता की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। हत्या की घटना ने राजनीतक रूप भी लिया था। अब पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले से पर्दा उठाया है...

So this is why RJD leader Ala Rai was murdered
तो इस वजह से हुई थी RJD नेता आला राय की हत्या, तेजस्वी पर भी लगे थे आरोप...- फोटो : Darsh News

पटना: बीते दस सितंबर को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में एक राजद नेता की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो पिस्टल और 7 गोली बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर शूटर्स की पहचान की गई। इस दौरान हत्या के तुरंत बाद शूटर राज्य के बाहर चले गए और अलग अलग शहरों में जा का रह रहे थे। शूटर्स की पहचान करने के बाद पुलिस उनके पीछे लगातार छापेमारी कर रही थी। घटना के अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि राजद नेता राजकुमार राय उर्फ़ आला राय की हत्या जमीन विवाद में की गई थी।

एसएसपी ने बताया कि राघोपुर इलाके में एक व्यक्ति तारकेश्वर नाम से एक जमीन है जिन्होंने अपने साले रवि और मुन्ना के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची। तीनों ने मिल कर दो शूटर को हत्या की सुपारी दी और उन्हें हथियार भी दिए गए। हत्या की छानबीन के दौरान तारकेश्वर को गिरफ्तार किया गया लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान हथियार का जगह बदलने के लिए ये लोग पटना आये थे और इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हथियार बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आकाश और अनिकेत नाम के दो शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें   -   RJD का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राघोपुर के साथ ही तेजस्वी लड़ेंगे...

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मृतक राजद नेता उक्त जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वजह से जमीन के मालिक ने एक लाख में हत्या की साजिश दी और शूटर ने रेकी करने के बाद दौड़ा दौड़ा कर राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने काफी लंबी प्लानिंग की थी और इसी वजह से इन्होने किसी गाड़ी का उपयोग नहीं किया था बल्कि पैदल ही आये थे और हत्या के बाद काफी दूर तक पैदल ही भागे और फिर राज्य से बाहर निकल गये। 

बता दें कि राघोपुर से ताल्लुक रखने वाले राजद नेता राजकुमार राय उर्फ़ आला राय की अपराधियों ने बीते दस सितंबर को राजेंद्र नगर इलाके में कर दी थी। राजद नेता की हत्या के बाद पक्ष विपक्ष आमने सामने आ गए थे। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष के नेता ने तेजस्वी पर आरोप लगाया था कि मृतक राघोपुर से चुनाव लड़ने के इक्षुक थे इसलिए उनकी हत्या करवाई गई है। अब पुलिस ने मामले में शूटर और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर लिया है। हालाँकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें   -   तेजस्वी की सरकार बनाने के दावों के बीच बढ़ता जा रहा सीटिंग विधायकों का विरोध, मसौढ़ी MLA के बाद अब...


Scan and join

darsh news whats app qr