बेटे ने मां का मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल कर घर करवाया अपने नाम, फिर मामले में आया नया मोड़...
बेटे ने मां का मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल कर घर करवाया अपने नाम, फिर मामले में आया नया मोड़...
गया जी: गया जी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक बेटे ने संपत्ति के लोभ में अपनी जिन्दा मां को मृत घोषित कर दिया। अब इस मामले में महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने ही बेटे के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। मामला गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र केके गुरुद्वारा रोड गोसाई बाग़ का है जहाँ संपत्ति के लोभ में एक बेटे ने अपनी जिन्दा मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर सरकारी अभिलेखों में दर्ज करवा दिया और संपत्ति हड़प ली। मामले की जानकारी जब मां मीणा देवी को हुई तो वह अपने छोटे बेटे के साथ थाना पहुंची और अन्य अधिकारियों से गुहार लगा रही है।
मामले में पीडिता मीना देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा दिलीप कुमार लंबे समय से अपनी पत्नी बच्चे के साथ परिवार से अलग रहता है। उसने गोसाई बाग़ मोहल्ला में स्थित पुस्तैनी मकान अपने नाम करने के लिए साजिश के तहत नगर निगम से उनका नकली प्रमाण पत्र बनवा कर नगर निगम कार्यालय के राजस्व कार्यालय में पहुंच कर फर्जी तरीके से दाखिल ख़ारिज करवा लिया और मकान को अपने नाम से करवा लिया। उन्होंने कहा कि वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जीवित भी हैं बावजूद इसके उनके बेटे ने सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर उनका पुस्तैनी मकान हड़पने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र सरकारी अभिलेखों में दर्ज होने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें - गुड़ की मिठास से होगी बंपर कमाई, राज्य सरकार किसानों को दे रही बड़ा मौका, ऐसे ले सकते हैं लाभ...
वहीं पीड़ित महिला के छोटे बेटे धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी की नियत शुरू से ही संपत्ति हड़पने की थी और उसने बिना जानकारी के सरकारी कर्मियों को गुमराह कर यह दस्तावेज बनाया है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में शामिल सरकारी कर्मियों की भी जांच करने की मांग की। उसने बताया कि मेरी भाभी ने मेरे ऊपर झूठा दुष्कर्म का केस भी दर्ज करवाया है जो गलत है। मां मीना देवी ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर समेत वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित तमाम अधिकारियों से लिखित शिकायत कर फर्जी दस्तावेज़ रद्द करने, संपत्ति वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें - राज्य के 27 हजार शिक्षक नए वर्ष में जायेंगे अपने मनपसंद स्कूलों में, शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी कवायद...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट