बेटी और नाती के सामने दामाद की हत्या, ससुर और मामा हिरासत में, जानिए वजह
मुजफ्फरपुर: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बेटी और नाती के सामने दामाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के ससुर और पत्नी के मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी की देर रात बनघारा गांव में आयुष कुमार उर्फ जयराम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी-01, सिवाईपट्टी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकठा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण SP और पूर्वी-01 क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। सिवाईपट्टी थाना पुलिस को भी इस टीम में शामिल किया गया। मानवीय और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: पटना में कफ सिरप का बिजनेस बेनकाब, 40 लाख की खेप जब्त—बड़े माफिया अब भी पर्दे के पीछे !
इसी क्रम में पुलिस ने 12 जनवरी को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मृतक के ससुर प्रेम कुमार और मृतक की पत्नी के मामा अभिषेक कुमार उर्फ हंसलाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आयुष कुमार ने करीब डेढ़ वर्ष पहले पड़ोस की ही स्वजातीय लड़की से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से ससुर पक्ष नाराज था। प्रेम कुमार ने पहले भी इस संबंध में सिवाईपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विवाह को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद और रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में ससुर और मामा ने मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: धूप से मिली थोड़ी राहत, लेकिन… बिहार में फिर बढ़ने वाली है कंपकपाने वाली ठंड !
प्रेम विवाह से नाराजगी इस हत्या की मुख्य वजह बतायी गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मुजफ्फरपुर से चंदन कुमार की रिपोर्ट।