darsh news

SP ऑफिस मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप ने की खुदकुशी, पत्नी दिल्ली में रहकर...

गया SP ऑफिस में तैनात दरोगा ने सुसाइड किया है। 2 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है।

SP Office Media Cell mein posted Daroga Anuj Kashyap ne ki k
SP ऑफिस में तैनात दरोगा ने किया सुसाइड- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एसपी ऑफिस मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप ने खुदकुशी कर लिया है। दरअसल, मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप किस कारण से खुदकुशी कर अपनी जान को दिया है। इसकी अभी तक खुलासा नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच कर जांच में जुटी है। एसपी ऑफिस मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप का रूम में फंदे से लटका हुआ शव पाया गया। जिसे उतारने की प्रयास किया जा रहा है। वहीं बता दें कि, मीडिया सेल में तैनात दरोगा अनुज कश्यप सहरसा जिले का रहने वाला है, जो गया जी में मीडिया सेल में दरोगा के पद पर तैनात था। उनकी पत्नी दिल्ली में रहकर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी तरह का आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है कि किस कारण से दरोगा अनुज कश्यप ने खुदकुशी कर जान दिया है। हालांकि, सूत्रों से बताया जाता है कि दरोगा अनुज कश्यप कुछ दिनों से मानसिक टेंशन में चल रहे थे।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bhrashtachar-ke-khilaf-badi-karrwai-DSP-Sanjeev-Kumar-ke-thikaano-par-special-vigilance-unit-ki-chhapemaari-900108

Scan and join

darsh news whats app qr