darsh news

STF ने सिवान से कुख्यात अपराधी गुड्डू शर्मा को किया गिरफ्तार

STF caught notorious criminal in Siwan

Patna-बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं सिवान जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी गुड्डू शर्मा हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है.

 

 गिरफ्तार गुड्डू शर्मा सिवान जिला के शांति नगर पंच मंदिर  का रहने वाला है. वह कई कांडों में आरोपी है.  गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने सिवान पुलिस की सहायता से नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

 उसके पास से एक देशी पिस्तौल दो कारतूस और एक बाइक जप्त की गई है.

गुड्डू शर्मा द्वारा 30 जुलाई को  सीवान जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमन ज्वेलरी दुकान में घुसकर गोली चलाया गया था।इसके साथ ही 

 सिवान जिला के नगर थाना में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

Scan and join

darsh news whats app qr