पलायन रोकना और रोजगार होंगे दिलीप जायसवाल की प्राथमिकता, कहा 'हर जिले में लगायेंगे...'
पलायन रोकना व युवा को रोजगार की चुनौतियाँ रहेगी उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के सामने। हर जिले जिले लगेंगे उद्योग। युवाओं का पलायन रोकना होगी प्राथिकमता। विपक्ष सहयोग करे, शिकवा-शिकायत नहीं
पटना: भाजपा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए पार्टी को बिहार में मजबूत स्थिति में लाने के बाद भाजपा ने नवनिर्वाचित मंत्री दिलीप जायसवाल को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। बिहार के नवसृजित कैबिनेट में दिलीप जायसवाल को उद्योग मंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली है। हमारे संवाददाता के साथ एक खास इंटरव्यू में उन्होंने अपने मंत्रालय की भविष्य की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिले। इसके लिए उद्योग स्थापित करने में उनकी प्राथिकमता रहेगी।
यह भी पढ़ें - सम्राट चौधरी बिहार में लागू करेंगे योगी मॉडल, गृह मंत्री बनते ही पुलिस का एक्शन शुरू, बेगूसराय में पुलिस ने किया...
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार में कुटीर उद्योग, टेक्सटाइल, मखाना, सिल्क, फ़ूड प्रोसेसिंग, होटल्स, इंडस्ट्री जैसे उद्योग हर जिले में स्थापित किये जायेंगे। अगले पांच साल तक उनका यही लक्ष्य रहेगा कि जल्द से जल्द बिहार में उद्योगों का जाल बिछे ताकि हमारे बिहार के युवा को अपने राज्य में ही रोजगार मिले। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारे विकास के कार्यकर्म में वो भी सहयोग करें। बिहार के विकास में वो भी अपनी भूमिका निभाए। एक राजनेता को अपना दिल बड़ा रखना चाहिए। बिहार की जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है तो हम उनकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे।
यह भी पढ़ें - गुड़ की मिठास से होगी बंपर कमाई, राज्य सरकार किसानों को दे रही बड़ा मौका, ऐसे ले सकते हैं लाभ...