darsh news

बिहार में आंधी बारिश और वज्रपात का कहर, करीब 60 लोगों की मौत..

Storm and lightning wreak havoc in Bihar, about 60 people di

Patna :- बिहार में आई तेज आंधी और बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है. पिछले दो दिनों में बिहार में 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें सिर्फ नालंदा जिले में 22 की मौत हुई है. मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल है, वही भोजपुर एवं बेगूसराय समेत कई अन्य जिले में भी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.


 नालंदा में अधिकांश मौत  एक मंदिर पर पीपल का पेड़ गिरने और एक अन्य जगहों पर दीवार गिरने से हुई है, जबकि दूसरे जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है. इस हादसे के बाद दर्जनों परिवार में मातम छाया हुआ है, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौत पर शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत को से तत्काल चार लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

 मौसम विभाग में आज भी कई जिलों के लिए तेज आंधी बारिश और वज्रपात का अनुमान जताया है और आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

 


Scan and join

darsh news whats app qr